नई दिल्ली:- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर बीते दिन गुरुवार को गोलीबारी की गई थी। इस बात की सूचना खुद ओवैसी ने ट्विटर पर दी। उनपर हुए हमले से यूपी व दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। साथ ही यूपी पुलिस ने भी तेजी से काम करते हुए फायरिंग करने वाले दोनों ही आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस द्वारा घटना में इस्तेमाल हुआ हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है। अब जहां दोनों ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने बताया, ‘AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के आरोप में कल गिरफ्तार किए गए दो लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’ बता दें कि पकड़े गए एक आरोपी, जिसका नाम सचिन बताया गया, उसने पूछताछ में बताया कि वह ओवैसी और उसके भाई की स्पीच से बेहद नाराज था। दोनों आरोपियों को लगता है की ओवैसी भाई उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ओवैसी की कार पर हमले के बाद उनके सुरक्षा की समीक्षा की गई है। इस समीझा के बाद उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। अब ओवैसी के साथ सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।