नई दिल्ली:- पंजाब विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के शीर्ष नेताओं ने अपनी जोर आजमाइश तेज कर दी है। दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में मुख्यमंत्री फेस को लेकर ही सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अब आम आदमी पार्टी की तरह ही कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में सीएम फेस का फैसला करने का मन बना लिया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की राजनीतिक लड़ाई पार्टी को लगातार असहज बना रही है। कुछ दिन पहले पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वर्चुअल रैली के दौरान सिद्धू ने मंच पर ही सीएम फेस का ऐलान करने की मांग करके असहज कर दिया था। हालांकि राहुल गांधी ने इस बात को टाल तो लिया लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि आलाकमान सिद्धू और चन्नी को सीएम फेस कौन हो के लिए मना नहीं पाई है।