अमृतसर:- कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने पंजाब में प्रचार की शुरुआत दरबार साहिब में माथा टेक कर की। चार बसों में विधायक भी उनका साथ देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस पूरे दौरे में सिर्फ दो ही चेहरे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी के आसपास रहे। जबकि अन्य सभी चेहरों को उनसे दूर ही रखा गया। राहुल के इस दौरे से स्पष्ट दिखा कि चुनाव परिणामों के बाद सीएम चेहरे का दावेदार इनमें से ही हो सकता है। जबकि तीसरी हिंदू चेहरा कहलाने वाले सुनील जाखड़ इस दौरे में पहुंचे ही नहीं।
वीरवार राहुल गांधी को सुबह 9 बजे अमृतसर में पहुंचना था। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनकी फ्लाइट देरी से अमृतसर पहुंची। तकरीबन 12.30 बजे राहुल गांधी दरबार साहिब पहुंच गए। गांधी परिवार के होने के कारण इस पूरे दौरे में उनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस की रही, जबकि दरबार साहिब के अंदर भी टास्क फोर्स ने उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की। उनके प्रथम सुरक्षा घेरे में हर वक्त सिर्फ दो ही चेहरे दिखे। एक थे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी तो दूसरे कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू। सीएम पद के तीसरे दावेदार सुनील जाखड़ इस दौरान अमृतसर पहुंचे ही नहीं।